JHARKHAND : प्रसिद्ध लेखक, कवि और साहित्य अकादमी के सदस्य महादेव टोप्पो को कालिदास अवार्ड फॉर इंडियन लैंग्वेजेज से सम्मानित किया जाएगा. काशी साहित्य कला उत्सव की ओर से बनारस लिट फेस्ट बुक अवार्ड्स 2026 के विजेताओं की घोषणा की गई है, जिसमें महादेव टोप्पो का नाम शामिल है . यह सम्मान उन्हें भारतीय भाषाओं के क्षेत्र में साहित्यिक योगदान के लिए दिया जा रहा है. महादेव टोप्पो आदिवासी विमर्श के प्रमुख साहित्यकारों में गिने जाते हैं. उन्होंने अपने लेखन के माध्यम से आदिवासी समाज की भाषा, संस्कृति, परंपरा और संघर्ष को मजबूती से सामने रखा है. उनके कार्यों ने साहित्य को नई दिशा देने के साथ-साथ समाज को सोचने पर मजबूर किया है.
इसे भी पढ़ें : इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुमका में नहीं होंगे मुख्यमंत्री, बाबूलाल ने कानून व्यवस्था पर पूछ लिए सवाल
पुरस्कार के रूप में महादेव टोप्पो को 51 हजार रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा. इसकी आधिकारिक घोषणा 21 जनवरी को दिल्ली स्थित एनसीआर में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई. बनारस लिट फेस्ट का आयोजन 30 जनवरी से 1 फरवरी तक होटल ताज बनारस में होगा, जहां उन्हें औपचारिक रूप से सम्मानित किया जाएगा. इस उपलब्धि से झारखंड सहित पूरे आदिवासी साहित्य जगत में खुशी की लहर है. साहित्य प्रेमियों और बुद्धिजीवियों ने इसे राज्य के लिए गर्व का क्षण बताया है.
इसे भी पढ़ें : JSSC भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव अब दो चरणों में होगी परीक्षा
