L19/Ranchi : झारखंड शराब व्यापारी संघ ने सिक्योरिटी मनी को लेकर उत्पाद विभाग पर निशाना साधा है। संघ का आरोप है कि उत्पाद विभाग के पास आदिवासी मूलवासी शराब व्यापारियों का सिक्योरिटी मनी बीते 3 वर्षों से पड़ा हुआ है। शराब व्यापारियों की ओर से जमा राशि वापस करने के लिए राज्य के सभी जिला के उत्पाद विभाग को कई बार एप्लीकेशन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गयी। उधर, छत्तीसगढ़ की प्लेसमेंट एजेंसी बिना बैंक गारंटी के साढ़े चार महीनों से काम कर रही है।
इस पर संघ ने मुख्यमंत्री व उत्पाद मंत्री से संज्ञान लेने का आग्रह किया है। साथ ही झारखंड एक्साइज राजस्व संग मिलकर राज्य हित को देखते हुए नीति में बदलाव करने की भी मांग की है।
संघ के मुताबिक, नीति में जल्द बदलाव कर लॉटरी सिस्टम से शराब दुकान का आवंटन करने की मांग की गयी है। साथ ही उत्पाद मंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ कंसलटेंसी को रद्द करने का पत्र जारी कर प्लेसमेंट एजेंसी को सर्टिफिकेट केस करने के आदेश का भी स्वागत किया गया है।
सिक्योरिटी मनी को लेकर शराब व्यापारी संघ ने लगाया आरोप
Leave a comment
Leave a comment