L19 DESK : लातेहार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरवाडीह के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज के पीछे छापेमारी कर राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को हथियार और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी रंगदारी वसूलने और फायरिंग की योजना बना रहे थे.
पुलिस को छापेमारी में पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. वहीं, एक अपराधी फरार होने में सफल रहा है.