L19 DESK : लोहरदगा के पूर्व विधायक स्वर्गीय कमल किशोर भगत की पत्नी नीरू शांति भगत आज झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हो गई हैं. नीरू शांति भगत को झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान नीरू भगत के साथ उनके कई समर्थकों ने भी जेएमएम की सदस्यता ली.
आपको बता दें कि नीरू शांति भगत इससे पहले आजसू पार्टी में थी हालांकि, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा जनवरी महीने में ही दे दिया था. आजसू से इस्तीफा देने के बाद से ही उनके जेएमएम में शामिल होने की खबरें सामने आ रही थी. जिसपर आज अंतत: विराम लग गया है. नीरू शांति भगत 2019 और 2024 में लोहरदगा विधाानसभा सीट से आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं और दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.