RANCHI : लालपुर चौक स्थित मून डिस्को बार के बाहर युवक की कार से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है. यह घटना चार जनवरी की रात की है, जब सत्यप्रकाश सिंह अपने भांजे अंकित कुमार सिंह और उसके दोस्तों के साथ मून डिस्को बार गए थे. रात करीब 12 बजे जब सभी बार से बाहर निकले, तभी वहां मौजूद दूसरे समूह के लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें : अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का निधन, वेदांता परिवार शोक में डूबा
जब इसका विरोध किया गया तो मामला और बिगड़ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक सफेद कार से अंकित और उसके दोस्तों को जोरदार टक्कर मारी गई, जिससे अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका साथी आकाश कुमार भी जख्मी हो गया।घटना यहीं नहीं रुकी. आरोपियों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए दोबारा उसी कार को अंकित के ऊपर चढ़ा दिया और उसे कुचलते हुए मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में हाथियों को काबू करने के लिए “वनतारा” से विशेषज्ञ बुलाए जाएंगे
घायल अंकित को तुरंत सदर अस्पताल, रांची ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रिम्स रेफर किया गया .लेकिन रिम्स पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया . मामला दर्ज होने के बाद रांची पुलिस हरकत में आई और दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
