L19 DESK : रांची के कांटाटोली स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड को पुनर्विकसित किया जाएगा। दुबलिया इंटर स्टेट बस टर्मिनल से खादगढ़ा बस स्टैंड को सिटी बस के माध्यम से जोड़ा जाएगा। दोनों बस स्टैंड के बीच सिटी बसें चलेंगी। सिटी बसों के परिचालन के लिए एक-दो दिनों में टेंडर जारी कर दिया जाएगा। रिंग रोड के निकट ही पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर आईएसबीटी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जुडको द्वारा टेंडर आमंत्रित किया गया है।
नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण होने से राजधानी रांची जाममुक्त होगी। साथ ही प्रदूषण पर नियंत्रण और पर्यावरण की रक्षा होगी।
सचिव ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में जितने छोटे-बड़े ट्रकों के पड़ाव की व्यवस्था है, उसी के अनुरूप रात्रि विश्राम के लिए डोरमेट्री का भी इंतजाम किया जाए। वर्तमान में 180 बेड वाली डोरमेट्री का प्रावधान किया गया है, जबकि प्रथम चरण में कुल 424 वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था है। उन्होंने निर्देश दिया कि अभी सिर्फ 16 कॉमर्शियल ऑफिस बनाए जा रहे हैं, उसकी भी संख्या बढाई जाए। सचिव ने परामर्शी एजेंसी आईडेक के प्रतिनिधि द्वारा सवालों के समुचित जवाब नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। हालांकि निर्माण की प्रगति पर संतुष्टि भी दिखाई। ट्रांसपोर्ट नगर में बन रहे इको फ्रेंडली गैवियन पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जुडको के तकनीकी परियोजना निदेशक गोपालजी, प्रशासन परियोजना निदेशक अरविन्द कुमार मिश्र, परियोजना प्रबंधक शितान्शु वैभव, उप परियोजना प्रबंधक ऋजु श्रीवास्तव और सहायक परियोजना प्रबंधक देवेश भी उपस्थित थे।