L19/Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने 28 जनवरी को होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तीसरे पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया। आरोप है कि परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। इस आरोप के बाद आयोग ने तत्काल फैसला लेते हुए इसे रद्द कर दिया। परीक्षा की अगली तारीख का ऐलान जल्द ही कर दिया जायेगा। अब नये सिरे से परीक्षा आयोजित की जायेगी।
पेपर लीक की शिकायत के बाद रांची के मेन रोड पर देर शाम अभ्यर्थी प्रोटेस्ट करने लगे। अभ्यर्थियों का मानना है कि सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन के पेपर लीक हुए हैं। प्रश्नों का उत्तर व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा था। इसके बाद इस शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेकर वेरिफिकेशन किया जा रहा है। सत्यापन होने पर एफआईआर दर्ज किया जायेगा। बता दें कि रविवार रात करीब 10.30 बजे आयोग ने तीसरा पेपर रद्द कर दिया गया था।
आपको बता दें कि आखिरी बार साल 2016 में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा हुई थी। इसके बाद से ही अभ्यर्थी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। फॉर्म तो निकलता है, मगर एग्जाम नहीं आयोजित होता।