L19/Ranchi : झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ली जानेवाली परीक्षा को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। आवेदन के लिए मंगलवार (8 अगस्त) से ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिये योग्य अभ्यर्थियों को औपचारिकताएं पूरी करनी होगी। उम्मीदवारों को आयोग के आधिकारिक (ऑफिसियल) वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन देना होगा। आवेदन देने की प्रक्रिया 7 सितंबर चलेगी।
झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए 12868 पद आरक्षित हैं, 13,133 पद गैर पारा शिक्षकों के लिए हैं। लिखित परीक्षा के झारखंड के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 50 रुपये परीक्षा शुल्क भी देना होगा। वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। सरकार की ओर से सहायक शिक्षकों की लिखित परीक्षा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष तय की गयी है।
आयोग की तरफ से एक ही चरण में लिखित परीक्षा ली जायेगी। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव होगी, जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं है। योग्य अभ्यर्थी जिस विषय से टेट परीक्षा उत्तीर्ण होंगे, उसी विषय पर राज्य स्तरीय मेधा सूची तैयार होगी और अभ्यर्थी सहायक आचार्य की नियुक्ति के लिए योग्य घोषित किये जायेंगे।