L19 DESK : जेएसएससी की ओर से टीजीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिये सूचना जारी की गयी है। जानकारी के मुताबिक, गणित और भौतिकी विषय से परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिये आयोग के कार्यालय में मौजूद होने को कहा गया है। इसके लिये 15 जून को दोपहर 3 बजे अपने मूल दस्तावेजों के साथ आना होगा। इन दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य शाम 5 बजे तक होगा। इस समय सीमा के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी अपनी हाजिरी नहीं देता है, तो आयोग की ओर से उन्हें दो और मौके मिलेंगे।
सूचना के तहत अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा जारी आवेदन को भरकर अपने मूल दस्तावेजों की ऑरिजिनल कॉपी और जेरोक्स कॉपी सहित दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अटैच करके आयोग के कार्यालय में हाजिर होना पड़ेगा। इस दौरान जरूरी प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने वाले उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। इसके बाद आयोग उनकी उम्मीदवारी खत्म करने की घोषणा कर सकता है।
इसके लिये आयोग की ओर से अपने जारी विज्ञापन में कहा गया है कि दस्तावजों के वेरिफिकेशन के लिए सभी शॉर्ट लिस्ट अभ्यर्थी अपने निर्धारित समय से 1 घंटे पहले आयोग के कार्यालय में हाजिर होंगे। इस दौरान अनुपस्थित उम्मीदवारों को दो अन्य अवसर दिये जाने के बाद भी अगर कोई अभ्यर्थी हाजिर नहीं हो पाता है, तो उनकी उम्मीदवारी रद्द हो जाएगी।