L19 DESK : JSSC-CGL परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक बार फिर इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि आज बुधवार 22 जनवरी को झारखंड हाई कोर्ट ने परीक्षा की रिजल्ट जारी करने पर रोक जारी रखी है. अब मामले में अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी. इससे पहले आज सुनवाई के दौरान सरकार का पक्ष रख रहे महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट को बताया कि मामले में CID की Investigation जारी है.
साक्ष्य के रूप में पुलिस को मिले मोबाइल फोन समेत कुछ डिजिटल उपकरणों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जिसके रिपोर्ट में 4 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा. इसके बाद कोर्ट ने सरकार को 4 सप्ताह का समय दिया है, इन 4 सप्ताह के बीच सरकार को Investigation की रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया गया है.
आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में झारखंड हाई कोर्ट ने JSSC-CGL परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी. कोर्ट ने राज्य सरकार को पेपर लीक और धांधली के आरोपों के बीच परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत FIR दर्ज कर Investigation रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया था.