
L19/Sahibganj : बाेरियो विधानसभा के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेंब्रम ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर गरजा है। विधायक लोबिन हेंब्रम ने अपने ही हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आदिवासी हित की बात करती है और आज आदिवासी समुदाय अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रही है। कितनी लज्जा की बात है, अपने किये हुए वादों का विपरीत कर रही है हेमंत सरकार।
पुराने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड अलग हुआ था, वह उद्देश्य अबतक अधूरी है वर्तमान सरकार को घेरते हुए विधायक ने कहा आज तक सरकार सीएनटी, एसपीटी और पेसा एक्ट लागू नहीं कर सका। कहा कि अगर करती, तो आज आदिवासियों की जमीन इस तरह न हड़पी जाती। कहा कि आज राज्य में छवि रंजन जैसे कितने छवि हैं जो झारखंड के गरीब लोगों की जमीन को लूटने का काम कर रहे हैं।
कहा कि जब-जब मैंने आवाज उठाये, तब-तब मुझे बागी कहा जाता है। इसके बावजूद हम राज्य के लोगों की हित के लिए काम करता रहूंगा। कहा कि आदिवासियों के पास जो जमीन है उसे हड़पा जा रहा है। जब युवा सड़क पर उतर कर अपना अधिकार के लिए आंदोलन करती है तो हेमंत सरकार के पुलिस युवाओं पर लाठियां चला रही है। विधायक लोबिन हेंब्रम ने कहा कि सरकार को कुछ तो विचार करना चाहिए।
जिस मेहनत और आंदोलन की बदौलत झारखंड राज्य का गठन हुआ था। उस आंदोलन को आज कोई याद नहीं कर रहा है कितनी संघर्स के बाद झारखण्ड मिला है इस सर्कार को सोचनी चाहिए। मैं बार-बार आवाज उठा रहा हूं। जल्द ही इस दिशा में सरकार कोई कदम नहीं उठाती, तो इस सरकार के खिलाफ भी आंदोलन करने से पीछे नही रहेंगे, कहा कि आगामी 30 जून को सिदो-कान्हू की जन्मस्थल भोगनाडीह से एक नया रणनीति के साथ आन्दोलन करेंगे।
