L19/Ranchi : झारखंड का नया ग्रीन हाईकोर्ट भवन बन कर तैयार है। 30 अप्रैल से हाईकोर्ट कैंपस में शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो गया। 630 करोड़ से अधिक की लागत से बने नये हाईकोर्ट का भवन सर्वोच्च न्यायालय के क्षेत्रफल की तुलना में तीन गुना अधिक बड़ा है। नौ फरवरी 2013 को देश के मुख्य न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने शिलान्यास किया था। न्यू ग्रीन बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन एरिया 14 लाख वर्गफीट है।
राज्य सरकार की तरफ से झारखंड के नये हाईकोर्ट भवन को लेकर 160 एकड़ से अधिक भूमि कोर कैपिटल एरिया में ट्रांसफर की गयी थी। इसमें से 72 एकड़ जमीन पर हाईकोर्ट का मुख्य भवन, न्यायाधीशों के बंगले और अन्य निर्माण किये गये हैं। हाईकोर्ट के नये भवन में न्यायाधीशों के वाहनों के लिए मेंब्रेन रूफ कैनोपी पार्किंग की व्यवस्था है। इसके अलावा अधिवक्ताओं और लोगों के लिए दो हजार वाहन भी आसानी से पार्क किये जायेंगे।
हाईकोर्ट के नये भवन में मुख्य न्यायाधीश का कोर्ट सबसे बड़ा है। चीफ जस्टिस के कोर्ट के लिए गेट नंबर-2 से प्रवेश करने की इजाजत दी गयी है। मुख्य जस्टिस का वाहन कोर्ट रूम के पोर्टिको तक आसानी से पहुंचेगा। इसमें वीडियो कांफरेंसिंग, कांफरेंस रूम, लाइब्रेरी, डायनिंग रूम तथा विस्तारित किचन भी बनाया गया है। कोर्ट रूम 4800 वर्ग फीट से बड़ा है और 40 फीट ऊंचा है। हाईकोर्ट के मुख्य कैंपस में 25 एयर कंडिशन कोर्ट रूम बनाये गये हैं, जिसमें 26 माननीय न्यायाधीश सुनवाई करेंगे। कैंपस के पहले तल्ले पर कुल 12 कोर्ट रूम हैं। जजों का एक कोर्ट रूम 12 सौ वर्ग फूट से बड़ा है।
12 कोर्ट रूम सेकेंड फ्लोर में हैं। इसके अलावा हर कोर्ट रूम में इजलास, न्यायाधीश का चैंबर, पीए का कमरा तथा अन्य सुविधाएं दी गयी हैं। पहले फ्लोर तक जाने के लिए स्वाचालित एस्केलेटर लगाये गये हैं।
हाईकोर्ट के नये कैंपस में सीनियर एडवोकेट और एडवोकेट्स के लिए 576 चैंबर बनाये गये हैं। इसके लिए 288-288 चेंबर दो ब्लाक में अवस्थित हैं। ग्राउंड फ्लोर में सीनियर एडवोकेट्स के लिए 76 चैंबर हैं। अन्य एडवोकेट्स के लिए दो हजार एडवोकेट के बैठने की सुविधाएं दी गयी हैं। ग्रीन बिल्डिंग में कुल 32 लिफ्ट बनाये गये हैं। कैंपस में डिस्पेंसरी, बैरक, यूटीलिटी भवन और दो टाइपिस्ट भवन बनाये गये हैं। आठ सौ टाइपिस्टों के बैठने के लिए भी ओपेन स्पेश उपलब्ध करायी गयी है।