L19desk : रांची गोस्सनर कॉलेज में दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का कार्यक्रम की शुरुआत एम.सी. वी. पी. विभाग की एचओडी महिमा गोल्डन के द्वारा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत के साथ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेंट्रल यूनिवर्स झारखंड के मास कम्युनिकेशन विभाग के एच.ओ.डी. डॉ देवव्रत सिंह और गोस्सनर कॉलेज के दूसरे बर्सर प्रवीण और G.E.L. चर्च के महासचिव ईश्वर दत्त कंडोला मौजूद रहे। सत्र को आगे बढ़ाते हुए विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
इसके बाद मास कम्युनिकेशन विभाग की कोर्स कोऑर्डिनेटर प्रोफ़ेसर आशा रानी क्रिकेटर ने पारंपरिक तरीके से सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत में विद्यार्थियों द्वारा स्वागतम नृत्य भी किया गया। इसके बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड मास कम्युनिकेशन विभाग प्रोफेसर देवव्रत द्वारा शुभ संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में मौजूद रहे बी.पी. सिन्हा के द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि फिल्म बनाने के लिए फिल्म थ्योरी और फिल्म की समीक्षा करना कितना आवश्यक है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में फिल्म बनाना कितना चुनौतीपूर्ण है।
कार्यक्रम को गति देते हुए मास कम्युनिकेशन विभाग की प्रोफेसर मीना सिन्हा ने पैनल डिस्कशन के लिए पैनलिस्ट संचालक को आमंत्रित किया , पैनल डिस्कशन का विषय था “एक्सप्लोरिंग दा चैलेंजीस एंड रिवार्ड्स ऑफ़ एडिटिंग लिटरेचर थिएटर एंड अदर आर्ट फॉर्म्स इन टू फिल्म” पैनलिस्ट के रूप में प्रमोद झा,दिलीप देव,और महादेव टोप्पो मौजूद थे, जो झारखंड की फिल्मी दुनिया और साहित्य जगत के जाने-माने हस्ती हैं ।
संचालक के रूप में विभाग के प्रोफेसर विवेक आर्यन मौजूद रहे। पैनल डिस्कशन के बाद फिल्म महोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा तमाम सवाल जवाब किए गए जिसका उत्तर पैनलिस्टों द्वारा दिया गया।