RANCHI : झारखंड में फिर से ठंड ने दस्तक दी है. रांची समेत राज्य के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में तापमान 9 डिग्री तक गिर चुका है. पिछले कुछ ही दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना थी, लेकिन उतर भारत में हो रही बारिश की वजह से झारखंड में भी मौसम का तापमान 3 से 4 डिग्री तक कम हुआ है.
इसे भी पढ़ें : UGC के नए नियमों पर SC की रोक, 2012 के नियम फिर लागू
मौसम विभाग की माने तो गुरुवार यानि आज गढ़वा, चतरा, पलामू और लातेहार में बारिश होने की आशंका है. दिन भर बादलों की आवाजाही के साथ इन जिलों में 25 प्रतिशत तक वर्षा हो सकती है. बोकारो, रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी में भी तापमान में गिरावट की वजह से ठंड का असर दिखेगा लेकिन यहां बारिश कम होगी.
ये भी देखे : रांची में गुलगुलिया गैंग का खौफ, अगवा बच्चों से हाट-बाजार में पॉकेटमारी
मध्य झारखंड के जिलों जैसे रांची, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी में भी मौसम का असर दिखेगा. यहां बारिश कम होगी, लेकिन बादल और ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. हाल के दिनों में जहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंच गया था, अब यह 9 से 11 डिग्री के बीच रह सकता है.
