Aanchal singh
RANCHI : झारखंड में मौसम अचानक बिगड़ गया है. पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिण-पूर्व से आ रही ठंडी हवा के कारण राज्य में शीतलहर चल रही है. रांची का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री और कांके का तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक झारखंड के 14 जिलों में घना कोहरा और धुंध छाए रहने की संभावना है. इनमें रांची, गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, देवघर और जामताड़ा शामिल हैं. यह स्थिति 22 दिसंबर तक बनी रह सकती है . इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

ठंड बढ़ी, विजिबिलिटी हुई कम
सुबह और रात में घना कोहरा छाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. शुक्रवार को रांची में विजिबिलिटी 650 मीटर, मेदिनीनगर में 150 मीटर, जमशेदपुर में 800 मीटर और देवघर में 200 मीटर दर्ज की गई. धूप निकलने के बाद भी हवा में नमी और ठंड बनी रही. हजारीबाग में ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई की ठंड लगने से मौत हो गई. वहीं पलामू में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने से दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. प्रशासन ने लोगों से ठंड में सावधानी बरतने की अपील की है.मौसम विभाग ने बताया कि घना कोहरा सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. कोहरे में मौजूद प्रदूषक तत्व सांस के जरिए फेफड़ों में पहुंच सकते हैं. इससे खांसी, सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की समस्या हो सकती है.
इसे भी पढ़ें:http://सुप्रीम कोर्ट से विनय सिंह को अंतरिम जमानत
ट्रेन और फ्लाइट पर असर
घने कोहरे की वजह से रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कई फ्लाइट देर से उड़ीं, जबकि तीन फ्लाइट रद्द कर दी गईं. दिल्ली, पटना और उत्तर प्रदेश से आने वाली कई ट्रेनें भी घंटों की देरी से पहुंचीं.प्रशासन ने वाहन चालकों और पैदल चलने वालों से सावधानी बरतने की अपील की है. कोहरे में यात्रा करने से बचें और जरूरी हो तो धीमी गति से चलें.
