L19 DESK : दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में झारखंड की झांकी की भी प्रस्तुति हुई. झारखंड की झांकी ने खूब सुर्खियां बतौरी और सबका ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया. आपको बता दें कि झारखंड की ओर से प्रस्तुत की गई झांकी में इस बार समृद्ध झारखंड और राज्य के विकास को दिखाया गया था. इसके अलावा टाटा समूह के पूर्व प्रमुख रतन टाटा को झांकी के माध्यम से श्रद्धांजलि भी दी गई.
रतन टाटा का झारखंड से था खास रिश्ता
दरअसल, रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर, 2024 को हुआ था. उनका झारखंड से खास लगाव था, ऐसे में राज्य सरकार की ओर से उन्हें कर्तव्य पथ के झांकी में जगह देकर उन्हें अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा झांकी में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती महिलाओं की भूमिका को दर्शाया गया. लोग इसकी काफी सराहना भी कर रहे हैं.