
L19/BAKARO: झारखंड पब्लिक स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन, बोकारो के द्वारा दामोदर नदी भण्डारीदह के निकट वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बोकारो जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 35 स्कूलों के निदेशक/प्राचार्य शामिल हुए। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रूपलाल महतो ने सभी को नववर्ष की शुभकामना देते हुए सभी स्कूलों, उसमें कार्यरत शिक्षकों एवं उनमें अध्यननरत बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी साथ ही संस्था के सचिव सर्वेश कुमार दुबे ने संस्था के द्वारा विगत वर्ष में किए गए कार्यों एवं नए वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए झारखण्ड के तमाम निजी स्कूल संचालकों को नववर्ष की शुभकामना दी एवं झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों एवं छोटे शहरों में शिक्षा का अलख जगाने में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए बधाई दी।
साथ ही भविष्य में भी झारखंड राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए एकजुटता एवं समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।। उन्होंने अपने संबोधन में सभी निजी स्कूलों को आह्वान करते हुए कहा कि आइए मिलकर संगठन के संरक्षक, पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत स्व०टाइगर जगरनाथ के सपनों को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम करें और यह संकल्प लें पढ़ेगा झारखंड, आगे बढ़ेगा झारखंड।। संयोजक कामदेव महतो ने संगठन के द्वारा शिक्षा के साथ साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी सहभागिता को लेकर खुशी जताई और भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को लेकर रूपरेखा तैयार करने पर विचार साझा किया।
इस कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष जय राठौड़, उप सचिव तुलसी महतो, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, मीडिया प्रभारी प्रह्लाद लोकेश, विशिष्ट सम्मानित सदस्य महारूद्र नारायण सिंह, अक्षय सिंह, अर्जुन महतो, नकुल महतो, भागीरथ महतो, अवध किशोर पांडे, दिनेश कुमार सहित अन्य स्कूलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
