L19 DESK : झारखंड,ओड़िशा व प. बंगाल में आदिवासी कुड़मी समाज अपनी मांगों को लेकर 20 सितंबर को रेल रोको आंदोलन करेगी। रविवार को चांडिल डाकबंगला में शीतल पुनअरिआर की अध्यक्षता में आदिवासी कुड़मी समाज की बैठक हुई। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर आदिवासी कुड़मी समाज के केन्द्रीय महासचिव सुनील कुमार गुलिआर उपस्थित थे। बैठक में कुड़मी समाज के नेताओं ने कहा कि 73 सालों से केंद्र की सरकारें हमारे समाज का अस्तित्व व अधिकार को संशोधन के नाम पर छलते आ रही है। एसटी सूची में सूचीबद्ध करने से वंचित रखा है। तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि जिन जनजातियों का नाम एसटी सूची में शामिल नहीं है यह ऑफिशियल गलती है जो बाद में सुधार किया जाएगा। इसमें छोटा नागपुर के कुड़मी भी शामिल हैं। इतने दिनों तक किसी अनुसूचित जनजाति के अस्तित्व से बेदखल केंद की सरकार की कपटता एवं निष्क्रियता को दर्शाती है। इस बार झारखंड में नीमडीह, गोमो, डुमरी एवं मनोहरपुर रेलवे स्टेशन के पास घाघरा रेलवे स्टेशन में,ओडिशा में तीन एवं पश्चिम बंगाल में दो जगहों पर रेल रोकने का कार्यक्रम किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय सहसचिव जयराम महतो, जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।