L19/DESK : सोमवार सुबह से ही झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के शुरुआत होने से पहले ही प्रदर्शन का दौर शुरू होने के कारण सदन एक अगस्त के लिए स्थगित कर दिया गया।बताते चलें कि सदन के बाहर कांग्रेस के विधायक इंडिया के बैनर तले मणिपुर की घटना को लेकर हंगामा करने लगे,वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और भाजपा विधायक समरी लाल के बीच पार्टी के चरित्र को लेकर बहस हुई। इस बीच दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर पार्टी चरित्र को लेकर आरोप लगाए। जहां समरी लाल ने इंडिया को इंदिरा की पार्टी कहा तो वहीं इरफान ने भाजपा का आदिवासी विरोधी बताया। सदन की शुरुआत होने से पहले अलग-अलग विधायकों ने सदन के बाहर हंगामा किया। निर्धारित समय से सदन शुरू हुआ। सदन शुरू होते ही प्रश्नकाल में विधायक प्रदीप यादव ने मणिपुर की घटना का जिक्र किया और केंद्र सरकार को संज्ञान लेने को कहा। इस दौरान भाजपा के विधायक सदन के भीतर हंगामा करते रहे।
सुबह सदन शुरू होते ही कुछ देर के लिए स्थगित किया गया था,उसके बाद 12 बजे निर्धारित समय से सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई। इस दौरान जहां ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक सरयू राय ने निजी स्कूलों को लेकर जारी सरकार के आदेश में संसोधन करने की बात कही गयी। इस दौरान भाजपा के विधायक हंगामे करते हुए वेल तक चले आ गए। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने उन्हें बैठने को कहा इसके बाद भी वे हंगामा करते रहे। आज वन विभाग की ओर से विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है,इसमें विधानसभा अध्यक्ष सहित तमाम विधायक-मंत्री हिस्सा लेंगे। सदन की कार्यवाही में हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया।