Vijay Thakur
Godda : पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव के पास मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर एक व्यक्ति की हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी पप्पू अंसारी के रूप में हुई है. घटना देर रात की बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : कोल्हान में दंतैल हाथी का आतंक, 7 दिनों में 17 ग्रामीणों की मौत, वन विभाग बेबस
अहले सुबह पुलिस ने सतबंधा गांव के पास शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सूचना मिलते ही डीएसपी सहित पोड़ैयाहाट थाना पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक के परिजनों ने बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगाया है. पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि प्रथम दृष्टया अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर हत्या का मामला है, हर बिंदु पर जांच की जा रही है और त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
