L19 DESK : JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने आज यानी मंगलवार को अहम फैसला लिया है. अदालत ने अब सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाने पर रोक लगा दी है. मतलब जब तक कोर्ट की अगली सुनवाई नहीं हो जाती है और अदालत रिजल्ट जारी करने का आदेश नहीं देता है, तब तक परिणाम जारी नहीं किए जा सकते हैं.
दरअसल, JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग करते हुए राजेश कुमार ने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. इस याचिका पर आज, 17 दिसंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई. वहीं, सुनवाई के दौरान अदालत ने CGL परीक्षा 2023 के रिजल्ट प्रकाशन पर रोक लगा दी है.
कोर्ट ने क्या कहा ?
अदालत ने कहा है कि जब तक कोर्ट आदेश नहीं देता है, तब तक रिजल्ट जारी न किया जाए. वहीं, आज कोर्ट ने राज्य सरकार को पेपर लीक के संबंध में दर्ज शिकायत पर परीक्षा संचालन अधिनियम 2023 के तहत FIR दर्ज करने और इन्वेस्टिगेशन की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. अब मामले में अगली सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई है.