L19 DESK : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में 24 जनवरी को JLKM के पूर्व महासचिव दीपक महतो ने आजसू पार्टी में वापसी की. इस मौके पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक तिवारी महतो, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, रांची जिला अध्यक्ष संजय महतो, रांची महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा, परवाज़ खान और अन्य नेता उपस्थित थे.
इस दौरान दूपक महतो के साथ उज्ज्वल महतो, उत्कर्ष महतो, शशिभूषण भगत, सोम कुमार, अनिल खेरवार, बिरसा बाड़ा, एस. मनोहर खालको सहित कई और ने भी पार्टी का दामन थामा.
“भारत रत्न” कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धांजलि
जननायक “भारत रत्न” कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने रांची के प्रधान कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लियाय
केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, “हम पूरी तरह से एकजुट हैं और झारखंड के विकास एवं सामाजिक न्याय के लिए कृतसंकल्प हैं. हमारा हर कदम राज्य के समग्र हित में होगा.”
AJSU पार्टी की केंद्रीय सभा की वार्षिक बैठक का आयोजन
27 जनवरी, 2025 को धनबाद के भटिंडा वॉटरफॉल में AJSU पार्टी की केंद्रीय सभा की वार्षिक बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो करेंगे. इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय समिति के सदस्य, विधायक, सांसद, जिला एवं प्रखंड पदाधिकारी, जिला परिषद के अध्यक्ष, सदस्य, और प्रमुख शामिल होंगे.
बैठक का उद्देश्य:
• वार्षिक योजनाओं पर चर्चा
• संगठनात्मक सुदृढ़ता
• भविष्य की रणनीतियों का निर्धारण
पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर बैठक में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें.