L19/Ranchi : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) के अध्यक्ष रंजीता हेंब्रम एवं महासचिव राहुल कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में सोमवार को मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संघ के विभिन्न मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि महिला कर्मियों की नौकरी व पारिवारिक दायित्वों को देखते हुए भारत सरकार सहित कई अन्य राज्यों ने अपने महिला कर्मचारियों को चाइल्ड केयर लीव की सुविधा प्रदान की है। वहीं, हमारे झारखंड राज्य की महिला कर्मियों को अब तक ऐसी कोई भी सुविधा मुहैयै नहीं करायी गयी है। इस संबंध में संघ की ओर से महिलाओं को चाइल्ड केयर लीव जैसी सुविधाएं प्रदान करने को लेकर मांग की है ताकि राज्य की सभी कर्मी सदैव अपने प्रति कृतज्ञ रहें।
इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव को राज्य सरकार की ओर से जल्द ही इस पर विचार किये जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर रंजीता हेम्ब्रम एवं राहुल कुमार द्वारा संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ स्टेट सिविल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन, जयपुर, राजस्थान द्वारा 24 से 26 मार्च 2023 को आयोजित कन्वेंशन के मौके पर प्रकाशित की गई स्मारिका भी भेंट की गयी।