L19/East Singhbhum : मंगलवार की रात जमशेदपुर के एक गांव में मामूली घरेलु विवाद में एक व्यक्ति ने चचेरे भाई को तलवार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। यह घटना बोड़ाम थाना क्षेत्र जोबा गांव की है। जहां अपने घर के आंगन में बैठे चचेरे भाई ने मामूली विवाद शुरू हुआ इसके बाद तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम झड़े टुडू बताया जा रहा है जिसकी उम्र 60 साल है।
घायल व्यक्ति को गांव के प्रधान ज्योतिलाल हांसदा तथा बेलडीह पंचायत के पंसस प्रतिनिधि प्रबोध कुमार महतो की सहयोग से ग्रामीणों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति ने बताया कि झड़े टुडू के साथ ऐसा कोई खास घरेलु विवाद नही था अचानक से चचेरे भाई हलधर टुडू (55 वर्ष) ने रात करीब 9 बजे मेरे घर जाकर सिर पर तलवार से प्रहार कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया की घटना के बाद सीट पर अधिक मात्रा में खून निकालने की वजह से घायल व्यक्ति कुछ देर बाद घर में ही बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी बोड़ाम थाना को दी। थाना प्रभारी धनंजय ने घायल व्यक्ति का हालचाल लिया एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के एक आम के पेड़ के नीचे सो रहे आरोपी हलधर टुडू को गिरफ्तार कर लिया।
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि घायल झड़े टुडू अविवाहित हैं और वह अपनी बहन और बहनोई के साथ रहते हैं जबकि हलधर टुडू सनकी किस्म का व्यक्ति है जो अपनी पत्नी के निधन के बाद अपने बच्चों को घर से भगा दिया और वह अकेले ही रहता है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और मंगलवार को झड़े टुडू रिश्तेदार के घर दुआरीडीह गया झड़े टुडू की बहन व अन्य सदस्यों को थाना बुलाया है।