L19 DESK : डुमरी विधायक जयराम महतो ने झारखंड विधानसभा के सचिव को एक पत्र लिखा है. पत्र के जरिए उन्होंने झारखंड विधानसभा टीवी के यूट्यूब चैनल में विधानसभा सत्र के हर दिन की कार्रवाही के सार को कुड़माली भाषा में भी दिखाने की मांग की है. जयराम महतो ने कहा है कि “सदन समाचार” के नाम से झारखंड के अलग-अलग क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा जैसे- संताली, कुडूख, हो, मुंडारी और खोरठा में समाचार प्रस्तुत किया जाता है.
वहीं, राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त कुड़माली भाषा में सदन का समाचार नहीं दिखाया जाता है. जबकि झारखंड में एक करोड़ लोग कुड़माली भाषा बोलते और समझते हैं. ऐसे में जयराम महतो ने विधानसभा सचिव से आग्रह किया है कि सदन का समाचार कुड़माली भाषा में प्रस्तुत किया जाए.