L19 Ranchi : ईडी के अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने के मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामिद अख्तर आज गुरुवार को ईडी के समक्ष उपस्थित हुए। ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने जेल के हेड क्लर्क से पूछताछ की थी। जिसके बाद बुधवार को जेलर नसीम खान से पूछताछ की थी। गौरतलब है कि ईडी ने इस मामले में बीते छह नवंबर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर, जेलर नसीम खान और हेड क्लर्क दानिश को समन भेजा था। ईडी ने सात नवंबर को हेड क्लर्क, आठ नवंबर को जेलर और नौ नवंबर को जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था।