L19 DESK : पूरे देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी का मामला सामने आया है। इसी के साथ, झारखंड में एक बार फिर से कोरोना अपने पांव पसार रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, 18 मार्च को झारखंड में केवल 5 कोरोना के मरीज़ थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 25 हो गयी है। इनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 15,208 है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड सरकार अलर्ट है।
उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 और 11 अप्रैल को पूरे देशभर में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया है। इस बीच अस्पतालों में बेड, दवा, आइसीयू बेड, मैनपावर समेत जरूरी संसाधनों की व्यवस्था पर नज़र रखी जायेगी। इसे लेकर एनएचएम के अभियान निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई बैठक में सभी जिलों के उपायुक्त को कोरोना व इंफ्लुएंज़ा के संक्रमितों के लिए मॉक ड्रिल कराने का निर्देश दिया गया है।
आदेश जारी होने के बाद रांची सदर अस्पताल में शनिवार को मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस संबंध में रांची के सिवल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि अभियान निदेशक की ओर से जारी निर्देशानुसार सदर अस्पताल में मॉक ड्रिल के लिए सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान कोरोना व इन्फ्लूएंजा के संक्रमितों के इलाज और अस्पताल में उपलब्ध सभी संसाधनों की तैयारी का जायज़ा लिया जायेगा।
बता दें, देशभर में अब कोरोना के 15,208 सक्रिय मरीज़ हैं। वहीं, सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या केरल में है जहां कुल 3,853 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।