L19 DESK : Jharkhand Academic Council, रांची वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के संबंध में आवश्यक सूचना. परीक्षा से संबंधित सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, संबंधित प्राचार्यों, केंद्र अध्यक्षों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया में वायरल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आलोक से 21/02/2025 को संस्कृत के परीक्षा और Social Science, English और Math के परीक्षा को रद्द किया जाता है. आयोजन की तिथि संबंधित सूचना के बाद प्राकशित की जाएगी.
दरअसल , ऐसा लिखा हुआ एक नोटिस सोशल मीडिया में खूब घुम रहा है. जिसके बाद से ही कई छात्रों और अभिभावकों के मन में असमंजस की स्थिति पैदा हो रही है. यही लेटर हमारे पास भी बीते कल ही पहुंचा था लेकिन इस नोटिस में कई तरह के Writing Errors थे, जिसके बाद हमें लगा कि छात्र और अभिवावक ये समझ जाएंगे कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह नोटिस फेक है. लेकिन हमारे यानी लोकतंत्र-19 के नबंर पर इससे संबंधित जानकारी लेने के लिए कई लोगों के द्वारा फोन किया गया और इसकी सत्यता जानने की कोशिश की गई, जिसके बाद हमें लगा कि क्यों ना एक वीडियो बनाकर ही सारे सवालों और सच्चाई पर बात कर ली जाए.
देखिए, 20 फरवरी, 2025 की शाम, जैक की ओर से एक लेटर जारी किया गया. जिसमें लिखा था, जैक द्वारा आयोजित 10वीं के 18 फरवरी को ली गई hindi (Course A-B) और 20 फरवरी को ली गई Science के पेपर को रद्द कर दिया गया है. दरअसल, यह नोटिस सच्ची और Official थी और हमने इस पर वीडियो और लाइव आकर आपके सामने इसकी पूरी जानकारी भी दी थी. लेकिन इस नोटिस के जारी होने के बाद से ही कई तरह के फेक नोटिस और लेटर जारी होने लगे. उसी फेक नोटिसों में से एक हैं ये जो खूब वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे नोटिस में पेपर लीक होने की वजह से आगामी सभी विषयों के परीक्षा रद्द होने की बात कही गयी है. इस वजह से लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. इस भ्रम को दूर करते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसकी पूरी सच्चाई बता दी है. जैक ने ऐसे किसी तरह के नोटिस जारी किए जाने की बात को खारिज कर दिया है.
जैक के अधिकारियों ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे नोटिस को फर्जी बताया है और लोगों से किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. जैक ने साफ कर दिया है कि सभी परीक्षा पहले की तरह ही तय समय और तारीख को ली जाएगी. जैक ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि परीक्षा से संभंधित किसी तरह की जानकारी के लिए जैक के वैबसाइट का ही भरोसा करें. हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि मैट्रिक हिंदी और विज्ञान विषय के जो परीक्षा रद्द किए गए हैं, उन दोनों विषयों की परीक्षा बाद में फिर से आयोजित की जाएगी. जिसकी तारीख की घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी.
मसलन साफ और आसान भाषा समझे तो अभी तक 10वीं हिंदी और साइंस की परीक्षा को छोड़कर कोई परीक्षा रद्द नहीं की गई है. सभी छात्र पहले की तरह ही तय समय और तारीख पर अपने परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षा दें. बाकी जो दो विषयों को रद्द किया है उसकी परीक्षा की नई ताऱीख भी जल्द जारी कर दी जाएगी. खैर, जो दो पेपर लीक हुए हैं, उस पर सरकार सख्त नजर आ रही है. कई लोगों की अभी तक गिऱफ्तारी की जा चुकी है. मामले को CID और SIT को देने की बात भी कही जा रही है.