L19 DESK : जैक बोर्ड(JAC) के 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम 20 या 21 मई को जारी हो सकता है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसके स्पष्ट संकेत दे दिए है। बताया जा रहा है कि जैक बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन जारी होगा। विधायर्थी jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। संभावित तिथि 20 और 21 मई है।
बता दें कि इस साल रिकॉर्ड समय में परीक्षा की कॉपियां जांची गई है। अब खबरें हैं कि रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों का इंतजार बहुत जल्द खत्म हो जाएगा । गौरतलब है की 2019 के बाद यह पहली बार है जबकि रिजल्ट जारी करते समय शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो नहीं होंगे। 6 अप्रैल को उनका देहांत हो गया।
10वीं-12वीं का रिजल्ट एक ही दिन होगा जारी
बता दें कि संभावित तिथि को बोर्ड सबसे पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा और इसके बाद 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक के द्वारा अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र अपना-अपना स्कोरकार्ड भी तुरंत डाउनलोड कर सकेंगे।
बता दें कि जैक बोर्ड ने मार्च से अप्रैल के बीच परीक्षाओं का आयोजन किया था। 14 मार्च 2023 से 3 अप्रैल 2023 के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 1,256 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली गई थी।