L19/DESK : आईपीएल 2023 का ढाई महीने के सफर का समापन कल भी नही हो सका,भारी बारिश ने 28 मई को होने वाली सीएसके (चेन्नई) औए जीटी (गुजरात) के बीच फ़ाइनल मैच मे एक ओवर भी डालने नही दिया,जिस कारण देर रात 11.30 बजे अंपायरों ने मैच रद्द करने की घोषणा की।हालांकि फ़ाइनल के लिए एक दिन रिजर्ब रखा गया है,जहां आज उसी रिजर्ब डे मे शाम 7.30 बजे फ़ाइनल खेला जाएगा। कल देर रात तक रुक रुक कर बारिश होती रही जिस कारण स्टेडियम मे उपस्थित दर्शकों मे निराशा छाई रही।देर रात तक दर्शक स्टेडियम मे ही डेट रहे हालांकि बारिश ने रुकने का नाम नही लिया जिस कारण अंत मे दर्शकों ने भी हर मान लिया।
आज भी यदि मैच नही हो पता है तो गुजरात की टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा,क्यूंकी आईपीएल की संविधान मे जिक्र है कि यदि फ़ाइनल मे किसी कारण से मैच नही होता है या फिर सुपर ओवर मे भी मैच टाई होता है तो ऐसी स्थिति मे लीग स्तर मे टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।ऐसी स्थिति मे गुजरात के 20 अंक हैं जबकि चेन्नई के 17 अंक हैं।