L19 DESK : चीनी वायरस HMPV के चपेट में भारत के आठ मरीज आ गए हैं. जिसके बाद झारखंड सरकार भी इस वायरस को लेकर अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि इससे निपटने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है. इस बीमारी से ज्यादा परेशान की जरूरत नहीं है. हमारे पास बीमारी से लड़ने के लिए तमाम सुविधा है.
इरफान अंसारी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ मैं भी डॉक्टर हूं, ऐसे में मैं लगातार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ टच में हूं. फिलहाल कोई परेशानी नहीं है बावजूद इसके मैंने विभाग के सचिव को प्रदेश में तैयारियों के मौजूदा स्तर का आकलन करने के लिए सिविल सर्जनों के साथ एक बैठक बुलाने का निर्देश दिया है. इस वायरस से विशेष कर 5 साल से कम उम्र के बच्चे और 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को खतरा है.
दो से तीन दिनों में शुरू होगा RIMS में जांच
वहीं, HMPV वायरस की जांच के लिए रिम्स में तैयारी पूरी कर ली गई है. रिम्स के डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इसके जांच के लिए मशीन उपलब्ध है, लेकिन जांच किट का इंतजार है. ये किट एनआईवी पुणे से मंगाई जा रही हैं, इसके लिए पत्र भेजा गया है. आगामी 2 से 3 दिनों के अंदर रिम्स में जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी. रिम्स के अलावा जमशेदपुर के MGM अस्पताल में भी जांच शुरू कराने की योजना में काम चल रहा है.