RANCHI : बुधवार की सुबह रांची के लिए खुशखबरी लेकर आयी. 12 दिनों से रांची के धुर्वा इलाके से गायब पांच साल का अंश और चार साल की उसकी बहन अंशिका अब अपने मां-पिता की गोद में हैं. उन्हें रामगढ़ जिले के चितरपुर से बरामद किया गया है. जिसके बाद से पूरी रांची में खुशी का माहौल है. बच्चों के मिलने में वहां के कुछ लोकल ग्रामीणों की भी मेहनत शामिल है. ग्रामीणों ने ही अंश-अंशिका की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर बच्चों को बरामद किया. पुलिस-पब्लिक सभी खुश हैं. लेकिन यह एक चिंता का भी विषय है. अंश-अंशिका के मिल जाने के बाद पुलिस की तरफ से जो बात कही जा रही है, वो झारखंड के मां-पिता के लिए चिंता का विषय है.
इसे भी पढ़ें : Breaking : धुर्वा से लापता अंश और अंशिका होगासकुशल बरामद, रामगढ़ में मिले दोनों, दो की गिरफ्तारी भी
अंतर्राज्यीय गिरोह का हो सकता है हाथ
बच्चों की बरामदगी के बाद डीजीपी तदाशा मिश्रा की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया गया. जिसमें डीजीपी तदाशा मिश्रा ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में झारखंड के बाहर के लोग भी शामिल हो सकते हैं और जांच के दौरान अंतर्राज्यीय गिरोह की संलिप्तता की आशंका भी सामने आई है. फिलहाल अनुसंधान जारी है, इसी वजह से अभी पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि इसमें बच्चे किसी जान-पहचान वाले के संपर्क में थे या नहीं. लेकिन शुरुआती जांच में यह साफ हो रहा है कि यह मामला ह्यूमन ट्रैफिकिंग से जुड़ा हुआ है और इसमें कई लोग शामिल हैं. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : दहेज की खातिर बिहार के सोनपुर में मार दी गई बोकारो थर्मल की बेटी, पति एवं ससुर हिरासत में
सीएम ने दी पुलिस को बधाई
बच्चों के मिलने के बाद सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “अपहरणकर्ताओं के चंगुल से आजाद हुईं दो मासूम जिंदगियां. आखिर कोई इतना कैसे गिर सकता है? व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए पिछले कुछ दिन काफी परेशान करने वाले रहे. शुरुआत में सफलता नहीं मिल रही थी लेकिन फिर जिस ढंग से दूसरे राज्य में हुई इसी ढंग की घटना के तार जोड़ रांची पुलिस ने अपराधियों तक पहुंच कर बच्चों को मुक्त करवाया है, वह प्रशंसनीय है. हम इस जांच अभियान को यहीं नहीं छोड़ने जा रहे हैं. राज्य एवं राज्य से बाहर घटित हुई ऐसी घटनाओं का गहन पड़ताल करते हुए, अपराधी गिरोह की कमर तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी. रांची पुलिस समेत झारखंड पुलिस की टीम को तत्परता और कार्यकुशलता के लिए बहुत-बहुत बधाई. तथा हमारे बच्चों- अंश और अंशिका के परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं.”
उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा कि “एक मां और परिवार ही इस पल की असीमित खुशी महसूस कर सकता है. झारखंड पुलिस की टीम को इस शानदार सफलता के लिए पुनः हार्दिक बधाई. डीसी रांची कृपया अंश और अंशिका के परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए भी सूचित करें.”
