L19/JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में हिंसा भड़कने के बाद इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद माहौल तनावपूर्ण है। हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। जमशेदपुर में फिलहाल धारा-144 लागू है जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हमने कल रात की हालात पर काबू पा लिया था । कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रभावित इलाकों में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है । इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को हालात की समीक्षा होगी। इसके बाद ही इंटरनेट सेवा बहाल करने पर फैसला किया जाएगा । एसएसपी ने कहा कि हिंसा में किसी नागरिक के घायल होने की सूचना अभी नहीं मिली है।