RANCHI : झारखंड खेलों के मामले में समृद्ध रहा है लेकिन यहां के स्थानीय खिलाड़ियों की हालत हमेशा खस्ता ही रही है. चाहे वह हॉकी के खिलाड़ी हों या फुटबॉल के. फुटबॉल विश्व में सर्वाधिक खेला जाने वाला खेल है. इसके प्रशंसक विश्व भर में हैं. जिसकी बानगी हमने हाल ही में अपने देश में भी देखी. कुछ दिनों पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी लियोने मेसी का भारत आगमन हुआ था, जहां उनके प्रशंसकों में भारी दीवानगी देखी गई. झारखंड के पड़ोसी प. बंगाल में तो उनके कार्यक्रम में अव्यवस्था की हालत उत्पन्न हो गई थी.
दूसरी तरफ अपने देश में फुटबॉल खिलाड़ी किस हालत में हैं कोई सुध लेने वाला नहीं है. झारखंड की अंडर 17 इंडिया की अंतरराष्ट्री महिला फुटबॉल खिलाड़ी अनुष्का मुंडा ऐसी ही एक विपरीत परिस्थिति से गुज़र रही है. अनुष्का ने एक वीडियो जारी कर के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : अब रांची पुलिस करेगी बेहतरीन पुलिसिंग, 200 बोलेरो को मिली सौगात
क्या है मामला
दरअसल अनुष्का को एक तरफ क्वालीफायर मैच खेलने के लिए चीन है तो जाना तो वहीं दूसरी तरफ उसके पिता का पैर फ्रैक्चर है जिसका ऑपरेशन करवाना है. उसकी मां रेजा-कूली अर्थात दिहाड़ी मजदूरी का काम करती है. इन हालातों में उसने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगा कर अपने पिता के ऑपरेशन में मदद की आस लगाई है.
एक सवाल
ऐसे में एक गंभीर सवाल उठता है कि एक तरफ जहां एक विदेशी खिलाड़ी के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए फूंक दिए जाते हैं वहीं अपने देश के खिलाड़ी को अपने पिता के ऑपरेशन के लिए मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगानी पड़ती है.
कौन है अनुष्का मुंडा
अनुष्का मुंडा भारत की अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी है जो कि रांची के ओरमांझी प्रखंड की रहने वाली है. इस आदिवासी खिलाड़ी ने नंगे पैर फुटबॉल खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया. फॉरवर्ड से खेलने वाली अनुष्का को उनके गोल करने की क्षमता के कारण गोल मशीन कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें : CM हेमन्त सोरेन से उपायुक्त बोकारो एवं पुलिस अधीक्षक की शिष्टाचार मुलाकात
