
L19 DESK : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से इंसास (राइफल) का ज़िंदा कारतूस बरामद किया गय़ा है। इसके बाद एयरपोर्ट में मौजूद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। जिस यात्री के बैग से इंसास की 3 गोलियां बरामद की गई है उसका नाम विनोद यादव है और वह गिरिडीह जिले का रहने वाला है। विनोद यादव अपने बच्चों के इलाज कराने को लेकर बेंगलुरू जा रहा था। फ्लाइट में बैठने से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों द्वारा यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही थी। एयरपोर्ट में सुरक्षा के लिए तैनात जवान और अधिकारियों ने उसे पकड़कर एयरपोर्ट थाने को सौंप दिया है। हालांकि इस मामले में विनोद यादव ने कहा कि इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस विनोद से पूछताछ कर रही है, कि आखिरकर उसके बैग में तीन इंसास की 3 गोलियां कहां से और किस प्रकार से आई है।
