L19 DESK : झारखंड सरकार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से राज्य के डेवलपमेंट के लिए छह हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। 2023-24 में यह राशि एडीबी से बतौर ऋण लिये जायेंगे। इस राशि से सड़क, स्वास्थ्य परियोजनाएं और कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा। पथ निर्माण विभाग की सात सड़कें, स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग कॉलेज भवन व उसकी आधारभूत संरचना और कौशल विकास विभाग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का प्रस्ताव सरकार ने तैयार किया है। एशियाई विकास बैंक के कंट्री डायरेक्टर ताकेऊ कोनिशि के साथ मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, वित्त सचिव, योजना सचिव, उच्च शिक्षा सचिव, आईटी सचिव समेत अन्य प्रमुख अधिकारियों की एक दौर की बैठक रांची में हो चुकी है। बैठक में एडीबी से चालू वित्त वर्ष में सड़क, स्वास्थ्य और कौशल विकास के लिए फंड उपलब्ध कराने और अगले वित्त वर्ष में शिक्षा और ऊर्जा क्षेत्र के लिए पैसे देने पर चर्चा की गयी है।
राज्य सरकार का मानना है
राज्य सरकार का मानना है कि झारखंड के सरायकेला, दुमका, पलामू, रांची, देवघर में 470 किलोमीटर तक की सड़क परियोजनाओं का काम पैसे के अभाव में रूका हुआ है। इसके लिए तीन हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता है। इस सड़क में तंतनगर से मझगांव, दुमका- गुहिया जोड़ी से रामगढ़- हंसडीहा, मेदनीनगर से होते हुए पांकी के रास्ते बगड़ामोड़, रांची के अनगड़ा से सिल्ली होते हुए मुरी, चंपा मोड़ से मैक्लुस्कीगंज के रास्ते बालूमाथ रोड, जामताड़ा से निरसा होते हुए बरमसिया, नोनीहाट से बासुकी नाथ के रास्ते बगदाहा मोड़ तक की सड़क का निर्माण किया जाना है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में नर्सिंग कॉलेज और उसके इंफ्रास्ट्रक्चर तथा आईटीआई भवन में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए भी एडीबी से पैसे लिये जा रहे हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग में शहरों के विकास और बुनियादी सुविधाओं के लिए भी लगभग 5280 करोड़ रुपए की योजना पर काम हो रहा है। लगभग 1280 करोड़ खर्च करने के लिए पहले ही एडीबी से करार हो चुका है। राजधानी रांची और हुसैनाबाद, झुमरी तेलैया और मेदिनीनगर में पाइप जलापूर्ति सुनिश्चित करने का काम तय है। पूर्ववर्ती सरकारों ने एशियन डेवलपमेंट बैंक से करीब 2700 करोड़ रुपए (उस समय के 400 मिलियन यूएस डॉलर) की चार सड़क योजनाओं को पूरा किया था। बाद में 142 मिलियन यूएस डॉलर ऋण कम हो गया था। इस दौरान गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क, दुमका हंसडीहा (पार्ट), पचंभा जमुआ रोड, गोविंदपुर-टूंडी-गिरिडीह रोड और खूंटी-तमाड़ रोड का काम एडीबी से ऋण लेकर किया गया है।