L19 DESK : टीम इंडिया ने मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये आइडीएफसी वन डे सीरिज के पहले मैच में आस्ट्रेलिय़ा को पांच विकेट से हरा दिया। भारत ने 27 वर्षों बाद मोहाली में जीत दर्ज की है। टॉस जीत के पहले भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 276 रन ही बनाए। 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आठ गेंद शेष रहते 5 विकेट से आस्ट्रेलियाई टीम को हराया।
कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने पांचवें विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल अंत तक टिके रहे और टीम को जीत दिलाई. केएल राहुल ने 63 गेंदों में 4 चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 58 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। इससे पहले दोनों सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने 71-71 रनों की शानदार पारी खेली।
जीत के साथ भारतीय टीम 116 रेटिंग प्वॉइंट के साथ ही वन डे इंटरनेशनल (ओडीआइ) रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गयी है। वहीं पाकिस्तान 115 रेटिंग प्वॉइंट के एक नंबर नीचे यानि दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी तीसरे नंबर पर बनी हुई है। पहला वनडे हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की रेटिंग प्वॉइंट में 2 अंक का नुकसान हुआ है। इससे पहले भारतीय टीम टी20 और टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थी।