L19 DESK : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे. इस सीरीज में यह भारत का पहला मुकाबला होगा. मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2:30 बजे से Dubai International Cricket Stadium म खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर धांसू आगाज करना चाहेगी.
आपको बता दें कि दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे फॉर्मेट में बेहद शानदार रिकॉर्ड रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक एक भी वनडे मैच नहीं हारा है. यह आंकड़े बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान समेत बाकी टीमों के लिए भी सिरदर्द बढ़ा सकते हैं. दरअसल, दुबई स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक कुल 6 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है और एक अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला टाई रहा था.