L19 DESK : आज यानि सोमवार को भारत और नेपाल की टक्कर होगी। यह टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला है। दोनों टीम दोपहर तीन बजे से कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत और नेपाल के बीच पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा ब्रिगेड नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर सुपर-4 में एंट्री करने की फिराक में होगी। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया। भारत और पाकिस्तान को एक-एक अंक बांटना पड़ा था।
पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है। वहीं, नेपाल को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों 238 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इंडिया वर्सेस नेपाल मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और नेपाल के मैच के दौरान बारिश होने की 89 प्रतिशत संभावना है। शाम सात बजे के बाद बारिश के हल्के होने का पूर्वानमान है। अगर मौसम कुछ घंटे साफ रहा तो फैंस को 20-20 ओवर का मुकाबला भी देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर, बारिश के विलने बनने की सूरत में भारत और नेपाल को अंक बांटने पड़ेंगे। ऐसे में भारत के दो अंक हो जाएंगे और टीम सुपर-4 का टिकट हासिल कर लेगी। हालांकि, नेपाल की टीम ने कोई बड़ा उलटफेर कर दिया तो टीम इंडिया का टूर्नामेंट से बोरिया बिस्तर बंध जाएगा।