L19/DESK : राज्य में त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है इसको देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था के मुद्दे को लेकर गृह सचिव अविनाश कुमार ने डीजीपी सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की हैं।पुलिस मुख्यालय में एक दिन पहले हुई सभी जिलों के साथ डीजीपी की बैठक में सामने आए बिंदुओं पर उन्होंने विस्तार से जानकारी ली। इस बैठक के दौरान डीजीपी ने खुद को प्रदेश की विधि-व्यवस्था के मुद्दे पर अपडेट किया ताकि आज प्रस्तावित मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में कोई कमी न रह जाए।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के उपायुक्तों, एसएसपी-एसपी के साथ बैठक करेंगे। वे त्योहारी सीजन में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने से लेकर भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने पर अधिकारियों से विचार-विमर्श करेंगे। जिलों की आवश्यकताओं से अवगत होंगे ताकि उसे दूर करने की दिशा में पहल की जा सके।
नवरात्र के दौरान पूजा पंडालों के दर्शन को भीड़ उमड़ने की संभावना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। जिलों में अग्निशमन विभाग के दमकल को नियंत्रण कक्ष से जोड़ा जाएगा। बम निरोधक दस्ता, गृह रक्षक व प्रशिक्षु जवानों को भी पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था में लगाया जाएगा। पुलिस विभाग में पदाधिकारियों-जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।