मो. यासार आराफात
PAKUR : मुन्ना अंसारी उर्फ मुन्ना मोबाइल का नाम सुनते ही जेहन में चोरी के वारदातों की तस्वीरें आने लगती है. अपराधिक मामलों में पांच-पांच बार जेल की हवा खा चुके मुन्ना मोबाइल का नाम पुलिस के खाते में एक और बार जुड़ गया है. पुलिस ने इस बार रेलवे क्वार्टर में हुए चोरी के मामले में गिरफ्तार कर छठी बार जेल भेजा है. पुलिस ने गत 28 दिसंबर की रात रेलवे के सहायक अभियंता राणा प्रताप यादव के सरकारी क्वार्टर में चोरी मामले में मुन्ना मोबाइल को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें : आदिवासी भाषाओं पर चुप्पी, सत्ता की भाषा सुपरहिट!
मुन्ना मोबाइल के दो साथी सद्दाम अंसारी और अफरोज अंसारी भी पकड़ा गया है. तीनों को मंगलवार की रात हरिणडांगा हाई स्कूल मैदान से गिरफ्तार किया गया था. जहां एक और चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. पुलिस ने बुधवार को तीनों को जेल भेज दिया. इसमें एक और दिलचस्प बात है कि सद्दाम अंसारी भी छठी बार जेल गया. मुन्ना मोबाइल के साथ-साथ सद्दाम अंसारी भी पूर्व में पांच-पांच बार जेल जा चुका है. दोनों के खिलाफ नगर थाना और मालपहाड़ी ओपी में पांच-पांच मामले दर्ज हैं. इस बार की घटना को मिलाकर दोनों के खिलाफ छठी बार केस दर्ज किया गया है. इधर एसडीपीओ डीएन आजाद ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया को रेलवे क्वार्टर में चोरी मामले का खुलासा करते हुए पूरी जानकारियों को साझा किया.

एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि 28 दिसंबर की रात्रि रेलवे के सहायक अभियंता राणा प्रताप यादव के क्वार्टर में चोरी की घटना हुई थी. अभियंता के लिखित शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 330/2025 दर्ज किया गया था. इस कांड के उद्वेदन के लिए मेरे नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) का गठन किया गया था. जिसमें नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप कुमार बास्की एवं बलवंत दुबे, सहायक अवर निरीक्षक सुरय तापे एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. अनुसंधान के दौरान विभिन्न माध्यमों से घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की सूचना और जानकारियां एकत्रित की जा रही थी. इसी दौरान एसपी को सूचना मिली कि हरिणडांगा हाई स्कूल मैदान में कुछ लोग चोरी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है.
इसे भी पढ़ें : बरसों की मांग थी, करम और सोहराय के लिए मिले ज्यादा छुट्टी
एसपी के आदेश पर नगर थाना प्रभारी बबलू कुमार टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के साथ सूचना के मुताबिक उस स्थान पर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. इसी दौरान तीन व्यक्ति को पकड़ लिया गया. जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा. इनमें शहर के अजमेरी टोला के मुन्ना अंसारी उर्फ मुन्ना मोबाइल, नल पोखर के सद्दाम अंसारी और नल पोखर के ही अफरोज अंसारी शामिल हैं. तीनों से पूछताछ के बाद तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान तीनों के पास से चोरी के समान, नगद रुपए और दरवाजा तथा ताला तोड़ने का कुछ औजार बरामद हुआ.
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया. पूछताछ के दौरान तीनों ने रेलवे क्वार्टर में सहायक अभियंता के घर हुए चोरी की घटना को अंजाम देने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया. तीनों के पास से चांदी के 125 ग्राम जेवरात बरामद किए गए हैं. इसमें चांदी का एक हार, एक जोड़ी पायल और चांदी का गला हुआ दो रड शामिल है. इसके अलावा 12,600 रुपए नगद भी बरामद किए गए. दरवाजा एवं ताला तोड़ने का औजार, आरी पत्ती तथा कटर आदि भी बरामद किया गया. गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी में से मुन्ना मोबाइल और सद्दाम अंसारी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पूर्व में अपराधिक घटनाओं में पांच-पांच बार जेल जा चुका है. दोनों के खिलाफ नगर थाना और मालपहाड़ी ओपी में पांच-पांच मामले दर्ज हैं.
