
L19/Ranchi : एक मामला ओरमांझी प्रखंड से सामने आया है। जहां बिना बताए ही तीन वृद्धों की आंख का आपरेशन कर दिया गया है। मामला ओरमांझी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बजरमारा का है। विगत तीन मई को कुछ लोग बजरमारा बस्ती पहुंचे। गांव में घूम-घूम कर लोगों की आंख का नि:शुल्क उपचार कराने के लिए गांव के अखरा में बुलाया कर केंप लगाया गया। लोगों की आँख मशीन के द्वारा जांच की जा रही थी।
वहीं 65 से 70 वर्ष के तेजनाथ महतो, महाबीर महली व जहुर अंसारी को आंखों की सफाई कर ड्राप देने के नाम पर हास्पिटल ले जाया गया तथा बिना घरवाले व मरीजों को बताए तीनों की आंखों का आपरेशन कर दिया गया। जिससे काफी विवाद खड़ा हो गया है। आयुष्मान भारत योजना की राशि निकासी के लिए आपरेशन करने का आरोप लगाते हुए ओरमांझी थाने में तेजनाथ महतो के बेटे राजीव महतो ने लिखित शिकायत की है। शिकायत मिलने के बाद से ओरमांझी थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ग्रामीणों ने कहा है कि कार्रवाई नहीं हुई तो विरोध में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।
