L19 DESK : रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड में होली मनाने ससुराल गए युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर सामने आई है. दरअसल, युवक की शादी पिछले साल ही जुलाई में हुई थी. वहीं, मृतक की पहचान रूपेश कुमार (22 वर्षीय) के रूप में हुई है.
मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
दरअसल, रूपेश अपनी पत्नी के साथ होली मनाने 2 दिन पहले ससुराल गया था. बीते कल यानी शनिवार को ससुराल वालों ने रूपेश की बहन को फोन कर उसकी मौत की जानकारी दी. आपको बता दें कि रूपेश का शव फंदे से लटका हुआ मिला था.
वहीं, मृतक के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पिता ने कहा पत्नी रिया कुमारी और उसकी मां जयंती देवी पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि जयंती देवी, रूपेश को अपने घर से अलग होकर रहने के लिए दबाव बना रही थी. वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और लड़की की मां से पूछताछ की जा रही है.