L19 DESK : गिरिडीह जिले में एक पिता ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर, खुद भी जान दे दी. दरअसल, यह घटना पीरटांड प्रखंड के खुखरा थाना के महेशलिट्टी की है. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.
प्रथम जांच में गला घोंट हत्या की आशंका
डुमरी SDPO ने चार लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. एसडीपीओ ने प्रारंभिक जांच में इसे पहले पिता ने अपने तीनों बच्चों की गला घोंट कर मारने और फिर अपनी जान देने की बात कह रही है. मृतक सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था और घर में ही दुकान भी चलाता था. बीते शनिवार की रात हत्या की गई है. उसके बाद पिता ने खुद आत्महत्या कर ली.
मृतक का नाम और पहचान
महेशलिट्टी निवासी 36 वर्षीय सनाउल अंसारी
सनाउल की बेटियां आफरीन परवीन (12 वर्ष)
सफाउल (6 वर्ष)
जैबा नाज (8 वर्ष) शामिल हैं.