L19 DESK : लातेहार जिले के नेतरहाट स्वास्थ्य केंद्र के समीप एक शव बीते सोमवार पुलिस ने बरामद किया था. नाबालिग के शव की पहचान नेतरहाट निवासी 10 वर्षीय क्षितिज शर्मा के रूप में हुई थी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जंगल वॉरफेयर स्कूल का एक सिपाही है.
आरोपी का मृतक की मां के साथ था अवैध संबंध
दरअसल, पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही का बच्चे की मां के साथ अवैध संबंध था. आरोपी सिपाही रविवार की देर रात बच्चे के घर उसकी मां से मिलने आया था. ऐसे में पुलिस को शक है कि बच्चे ने सिपाही और अपनी मां को अवैध संबंध बनाते देख लिया होगा, जिसके बाद बच्चे की हत्या कर दी गई. हत्या में पुलिस बच्चे की मां की संलिप्तता से भी इनकार नहीं कर रही है. इसलिए पुलिस ने दोनों को ही हिरासत में ले लिया है.
आपको बता दें कि नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से जंगल वॉरफेयर स्कूल नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाया जा रहा है. इसी में आरोपी सिपाही काम करता है.
नेतरहाट थाना अंतर्गत बृजियाटोली निवासी नाबालिक क्षितिज कुमार (8) वर्ष का शव अभियुक्त चंद्रकिशोर यादव के निशानदेही पर बरामद।विदित हो कि पूर्व में पत्नी को लेकर विवाद में अभियुक्त चंद्रकिशोर यादव द्वारा पीड़ित परिवार को धमकी दी गई थी। @JharkhandPolice @DIGPalamau @LateharDistrict pic.twitter.com/ctIQT9SFd3
— Latehar Police (@LateharPolice) February 18, 2025