L19 DESK : झारखंड के कोडरमा जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामला जिले के तिलैया थाना क्षेत्र का है, जहां रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई बहन आपस में शादी करने की योजना बना रहे थे. लेकिन इसकी सूचना लड़के की मां को लग गई. मां ने इसका विरोध किया और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने लड़का और लड़की दोनों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.
लड़के की मां ने लड़की की मां पर लगाया आरोप
दरअसल, इस शादी के खिलाफ लड़के की मां है, उसी ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी थी. उनका कहना है कि लड़की की मां जो रिश्ते में लड़के की मां की भाभी लगती है. वह लड़के को बहला-फुसलाकर शादी ककरना चाहती है. मां का कहना है कि वह अभी अपने बेटे की शादी नहीं करना चाहती है और इस रिश्ते के खिलाफ भी है.