L19 DESK : विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को दूसरे सेशन में कृषि विभाग की अनुदान मांग पर बात हुई। कृषि, पशुपालन, सहकारिता विभाग का 28 अरब 4 करोड़ 19 लाख का बजट सदन ने पास कर दिया । इसके साथ ही सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। कृषि विभाग की अनुदान मांग पर चर्चा के दौरान सरकार के जवाब के पहले ही 60:40 नीति नाय चलतो का नारा देते हुए बीजेपी और आजसू के विधायक सदन से निकल गये।