L19 DESK : धनबाद के तोपचांची थाना क्षेत्र से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव की 13 साल की छात्रा काजल कुमारी का शव घर में पंखे से लटका मिला. यह घटना मंगलवार की है. मृतका काजल कुमारी मानटांड़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पढ़ाई करती थी.
वहीं, परिजनों के अनुसार, छठी क्लास की छात्रा काजल कुमारी पिछले एक महीने से स्कूल नहीं जा रही थी. जिसके बाद बीते दो दिन से परिजनों की ओर से उसे स्कूल जाने को कहा जाने लगा. लेकिन मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे के आस-पास काजल की सौतेली मां हेनिया देवी ने उसे पंखे से लटके देखा. पंखे से लटके देख उसकी मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जिसके बाद घरवाले और पड़ोसी पहुंचे और काजल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
आपको बता दें कि आनन-फानन में परिजनों ने पहले काजल को सीएतसी साहोबहियार ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे धनमबाद रेफर कर दिया. वहीं, धनबाद ले जाने के क्रम में काजल की मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए, तभी काजल के नाना ने तोपचांची थाना प्रभारी डोमन रजक को सूचना दी और हत्या की आशंका जताई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया.
वहीं, थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.