L19/Ramgarh : बरकाकाना पलामू साइडिंग में डायनेमिक इंटर पराईज कंपनी में ट्रेन कि बोगी में साफ सफाई करने वाले दर्जनों मजदूरों ने वेतन को लेकर रविवार को काम को बंद कर दिया। मजदूरों ने बताया कि ट्रेन में सफाई का काम करते हैं। उन्हें सुबह नौ बजे से पांच बजे तक ही काम करना है, लेकिन उनसे 10 से 12 घंटे काम करना पड़ता है। फिर भी वेतन नहीं मिलता है। मजदूरों ने विरोध करते हुए कहा कि डायनेमिक इंटरप्राइजेज कंपनी में हम लोग सफाई का काम करते हैं। जिसका हम लोगों का वेतन का भुगतान तीन महीने से नहीं किया गया है। सुपरवाइजर को 14 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। जिस कारण हम लोगों को बाध्य होकर विरोध प्रकट करना पड़ा।
डायनेमिक इंटरप्राइजेज कंपनी का काम मार्च 23 को समाप्त हो गया है। हमलोगों का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। हमलोगों को सरकारी मिलने वाले पेमेंट नहीं दिया जाता है। सरकारी पेमेंट है अकुशल मजदूरों को 431 रुपए, अर्द्ध कुशल मजदूरों को 505, कुशल मजदूरों को 609, अत्यधिक कुशल मजदूरों को 714 रुपए प्रति दिन मिलना चाहिए, लेकिन हम लोगों को मिलता है 250 रुपए प्रति दिन। भुगतान को लेकर कई बार डायनेमिक इंटर पराईज कंपनी से मांग किया गया लेकिन कुछ सुनवाई नहीं हुई। वहीं उस कंपनी की जगह ट्रेन बोगी में साफ़ सफाई करने का काम गजानंद इंडिया कंपनी को मिला है। उसमें भी हम सभी मजदूरों को करीब डेढ़ महीने से काम करवा कर पेमेंट नहीं दिया जा रहा है।
पेमेंट मांगने पर धमकी दी जाती है कि सभी को काम से निकाल दिया जाएगा। जहां जाना हो वहां जाव पेमेंट इसी तरह लेट से दिया जाएगा। जबकि हमलोगों का पेमेंट बैंक में आना चाहिए। लेकिन संवेदक द्वारा ऐसा ना कर के सभी मजदूरों को हाथ में पैसा दिया जाता है।वह भी कभी कभी हर महीने नहीं। मजदूरों ने कहा कि साफ़ सफाई में दस्ताना देना चाहिए और साबुन वह भी नहीं दिया जाता है। ट्रेन कि शौचालय हों या डस्टबिन को हाथ से साफ़ करने पर मजबूर होना पड़ता है। गौरतलब है कि पलामू एक्सप्रेस, बरकाकाना कोडरमा एक्सप्रेस, बीड़ी पैसेंजर, बीडीएम पैसेंजर, डिस्को पैसेंजर टाटा पैसेंजर की सफाई करते हैं।