L19 DESK : सरहुल पूजा को लेकर केंद्रीय सरना समिति के साथ साथ विभिन्न आदिवासी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हो रही है बैठक । बैठक में शहर के सिटी एसपी ,ट्रैफिक एसपी सहित एसडीएम,एडीएम,और कई डीएसपी मौजूद. सरहुल पर्व को लेकर बेहतर सुविधा को देना जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य । सरना समिति के लोगो ने जिला प्रशासन और पुलिस को दिया कई सुझाव. ट्रैफिक ,सुरक्षा, साफ सफाई मुख्य एजेंडा । सरहुल पर्व को धूम धाम से बनाने का निर्णय ।